Skip to main content
चने खाने के फायदे - chane khane ke fayde
चने खाने के फायदे - chane khane ke fayde
- चने की तासीर गर्म होती है
- चना शरीर में चुस्ती देता है, शरीर मे जोश पैदा करता है ओर खून को साफ करता है।
- चना खाने से आवाज साफ होती है,
- चने का सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है
- चना शारीरिक मेहनत करने वालों के लिए पौष्टिक नाश्ता है।
- अधिक बादामों खाने की बजाए बच्चो को काले चने खिलाए, काले चने में प्रोटीन की मात्रा काफी कड़ा होती है
- चने को पीस कर दही के साथ के जले हुए भाग पर लगाने से आराम मिलता है
- दाद - बिना नमक मिलाएं चने की रोटी खाने से दाद खाज खुजली की समस्या दूर होती है
- पीलिया का रोग - चना का सत्तू पीलिया के रोग में फायदेमंद
- सिर का दर्द - सिर दर्द होने पर कच्चे चने का जूस पीने से सिर का दर्द ठीक होता है। यह नजला-जुकाम को भी ठीक होता है
- शुगर, मधुमेंह जैसी बीमारी में भूने हुए चने छिलके समेत पीस कर गेहू के आटे में मिला कर रोटी खाये तो मधुम्हे जैसी बीमारी के लिए फायदेमंद है
- चने की तासीर गर्म होती जी इस लिए यह जुकाम में फायदेमंद है
- छिलके समेत भुने हुए चने खाने से पिशाब से जुड़ी कई समस्या दूर होती है
- भीगे हुए चने और बादाम खाने से नपुंसकत जैसी समस्या को दूर करने में मद्त मिलती है
- यदि आपको सांस लेने में दिक्कत है तो भुने हुए चने खाए
- प्रेग्नेंट और मां गए महिला के लिया भुने हुए चने फायदेमंद यह स्तनों के दूध को बढ़ाता है
- हिचकी आने पर भुने हुए चने खाए
- चने खाने पर चेहरे पर झुर्रियां जल्दी नहीं आती
- पथरी होने पर चने डॉक्टर की सलाह के बाद खाएं
अंकुरित चने खाने के फायदे- ankurit chane khane ke fayde
- अंकुरित चना खाने से पुरषो की ताकत बढ़ती है
- इससे वजन बढ़ाने में सहयोग मिलता है व खून में वृद्धि और उसे साफ करता है।
- अंकुरित चने खाना हमारे फेफड़े को मजबूती देता है।
- यह खून का कोलेस्ट्राल को कम करने में उपयोगकारी है इस से दिल की बीमारिया भी दूर होती है
- अंकुरित चने , अंजीर और शहद को मिलाकर गेहूं के आटे में मिलाकर रोटी खाने से कब्ज को समस्या दूर होती है,
चने भिगो कर खाने के फायदे -bhege hue chane khane ke fayde
- इसको पानी में भिगोकर चबाने से शरीर में ताकत आती है।
- भीगे हुए चने खाने के बाद दूध पीने से वीर्य गाढ़ा होता है।
- किशमिश ओर चने को साथ मे भिगो कर खाने से सदमे आने बन्द हो जाते है
- दिमाग की गर्मी दूर करने के लिए सुबह चने का पानी पिये, चने के पानी पीने से गर्मियों में पित्त भी ठीक होती है
- सफेद दाग - काले चने और 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण (हरड़, बहेड़ा, आंवला) को 110ml पानी में भिगो कर रात रख दे पाफिर उसे अंकुरित कर ले, , यदि अंकुरित न हो तो चनों को ऐसे ही खा लें। चनों को चबा कर खाने से सफेद दाग दूर करने में मद्तकार है
- जीने कम भूख लगती है वह काले चने को उबालकर उसका पानी पिए ऐसा करने से भूख लगती हैं
चने खाने के फायदे - chana khane ke nuksan
- जिसकी पाचक शक्ति कमजोर हो, वे कम चने खाये
- कई लोगो को चने खाने से गैस भी बनती है
Comments
Post a Comment