Amazing Facts in Hindi
1. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
2. आईसलैंड में आप पालतू कुत्ता रख सकते
3. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
4. टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से ट्रेन गुजर सकती थीं.
5. 1992 के क्रिकेट विश्वकप में जिम्बाब्वे की टीम ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई थी .
6. बारिश के अगलेदिन गर्मी बढ़ जाती है.
7. तितलियाँ वस्तु का स्वाद अपने पैरों से लेती है.
8. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह आज भी उची building में गिना जाता
10. सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.
11. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है
12. शहद ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता.
13. एक 3 रूपये वाली पेंसिल से 15000 km की लम्बी लम्बी लाइन मार सकते है
14. समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है.
15. ऑस्ट्रेलिया में लोग साँपों से कम और मधु मक्खियों के काटने से ज्यादा मरते है.
16. नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन तकरीबन 156/min थी.
17. हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
18. एक सर्वे में पता चला की Righted-handed लोग left-handed लोगों से 3 साल ज्यादा जीते हैं.
19. Apple company के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने अपनी car पर no. plate नहीं लगवाई
20. दुनिया में आज भी ऐसे कीड़े है जो बूख लगने पर खुद को खा लेते है
21. 1386 में फ्रांस में एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी दी थी
22. गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
23. एक गिलहरी की उम्र लगभग 8 साल होती है.
24. झूठ बोलने पर आपकी नाक गर्म हो जाती है.
Comments
Post a Comment