शुगर का देसी इलाज | sugar ka ilaj in hindi

आज के जीवन में हर 7वा व्यक्ति, 40 साल से ऊपर का शुगर की बीमारी से पीड़ित है, आज तक शुगर को जड़ से नष्ट करने का इलाज नही आया लेकिन कुछ देसी नुस्खों से आप शुगर के इलाज को लगभग पूरा खत्म कर सकते हैं


(sugar) शुगर का इलाज  व  शुगर पर control 

● जल्दी थकना
● जदा प्यास लगना
● चोट या घाव धिरे धिरे से ठीक होना


घरेलू इलाज

● करेले मैं से उसके बीज अलग कर लें फिर करेले का जूस निकाल कर उसके अंदर थोड़ा पानी मिलाकर, उस का सेवन करे, हफ्ते में 4 बार पिये लगातार

● दिन में एक कचा आंवला अवश्य खाएं या जूस पिये

● जामुन का सेवन करें और जामुन के बीजो को पीसकर पानी के साथ ले

● रात को एलोवेरा और उसके पत्ते को किसी बर्तन में एक गिलास पानी डालकर रखदे, अगली सुबह उठकर पिये

 ●मूली  का रोज सेवन करे

● आधी मुठ्ठी गेंहू ले उसे पीस कर जूस बनाकर सेवन करें सुबह-सुबह ऐसा करने से शुगर कंट्रोल मैं रहेगा

● भुने हुए छोले छिलके समेत खाएं

● सुबह उठकर सैर करें

Comments