Stephen Hawking से जुड़े रोचक तथ्य | About Stephen Hawking
1. वैज्ञानिक stephen hawking का जन्म 1942 में इंग्लैंड में हुआ था, उनका परिवार पढ़ा लिखा था, उनके माता और पिता दोनों Oxford University में पढ़े थे
2. sephen अपनी दो बहनों में सबसे बड़े थे
3. स्कूल में वो math और science में काफी रूचि लेते थे, बचपन से ही हॉकिंग ने बुद्धिमत्ता से लोगो को चौका दिया था , लोग उन्हें “आइंस्टाइन” कह कर पुकारते थे
4. stephen hawking Oxford University में गणित की डिग्री करना चाहते थे, परन्तु उस समय University में math की डिग्री नही दी जाती थी , इसकारण उन्होंने physics और chemistry की पढ़ाई करनी पड़ी और उन्हीने उसे पूरा किया
5. Oxford Uiversity में physics और chemistry की graduation पूरी करने के बाद stephen hawking ने Phd की डिग्री हासिल करने के लिए Cambridge University में गए
6. जब university से छुट्टियां मनाने घर आए हुए थे कि अचानक सीढ़ियो से उतरते वक्त उन्हें बोहोशी महसूस हुई, जब डॉक्टर को दिखाया तो थोड़ी बहुत कमज़ोरी बताई, पर स्टीफन की समस्या दिन ब दिन बढ़ती गयी , वो कोई भी काम ढंग से पूरा नही कर पाते थे, उनका शरीर जल्दी ही जवाब देने लगता था।
7. stephen hawking को जब फिर बड़े डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि स्टीफन को “न्यूरॉन मोर्टार डीसीस” नामक बिमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं। इस में व्यक्ति के सभी अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देते है
8. Doctor ने कहा stephen अब केवल 2 साल तक जिन्दा रहेंगे लेकिन उन्होंने कहा की मैं 2 नहीं, 20 नहीं बल्कि 50 सालो तक जियूँगा और 76 साल की उम्र में उनकी मौत है
9. उन्ही दिनों स्टेफेन को एक लड़की से प्यार हुआ था , और उन्हने शादी नहीं करी ,अपनी वाइफ के और अपने सपने को पूरा करने लिए जीने का कारण मिल गया
10. उनकी प्रसिद्ध खोज़ थी उन्होंने साबित किया था कि ब्लैक होल से भी रेडियशन निकलती है, इससे पहले यह माना जाता था कि black hole के powerfull gravitation के कारण उससे नही निकलता, आज उस रेडियशन को हॉकिंग रेडिएशन कहते है
11. पहले तो उनके शरीर का दाहिना हिस्सा और फिर बाएं हिस्से ने भी साथ छोड़ गया
12. बीमारी बढ़ने पर उन्हें व्हील चेयर की जरूरत हुई , उन्हें वो भी दे दी गयी
13. stephen को किताबें पढ़ना और लिखना पसंद था, साल 1998 में उनकी किताब A Brief History of Time ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया, इस किताब में उन्होंने Big Bang Theory और black hole को इतने आसान तरिके से बताया गया है की कोई भी उसे समझले
14. यह किताब पहले दिन ही stoke out हो गयी, पर उन्हें काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा क्योंकि उन्होंने इस में ईश्वर के अस्तित्व को नकारा है
15. आपको जानकर हैरानी होगी कि stephen का जन्म आधुनिक विज्ञान गैलीलियो की मौत 8 जनवरी 1642 को हुई थी और stephen का जन्म 8 जनवरी 1942 को।
16. stephen hawking का IQ 160 है
17. 2007 में उन्होंने अंतरिक्ष में गए , जिसमे वो शारीरिक तौर पे Fit पाए गए
18. Stephen ने अपने बचपन में ही पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कंप्यूटर बना दिया था
19. Stephen Hawking 17 साल की उम्र में oxford university में दाखिला के लिया था
20. Stephen hawking ने 2 बार शादी की है, उनके 3 बच्चे भी है
21. stephen hawking को सन 1978 में आइंस्टीन अवार्ड से सम्मानित किया था
22. stephen hawking के पास कुल 12 डिग्रियां थी !
23. Stephen hawking को सभी तरह के संगीत सुनना बहुत पसंद है !
Comments
Post a Comment