multani mitti ke fayde in hindi

पूरी दुनिया को मुल्तानी मिट्टी एक अजीम तोफा है .मुल्तानी मिटी को चहरे पर लगाने से चहरे पर चमक आती है और पिम्पल भी खत्म हो जाते हैं


मुल्तानी मिट्टी के फायदे व नुकसान 


1. मिट्टी के अंदर जहर को खींच कर उसे खत्म करने की ताकत है

2. त्वचा के रोग जसे दाग, फोड़े, ओर अन्य प्रकार की एलर्जी पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से समस्या दूर होती है

3. मिट्टी पर सोने से नींद न आने की दिक्कत, ब्लड प्रेशर की दिक्कत दूर हिती है

4. मिट्टी से शरीर की मालिश करने से शरीर पे दाग -धब्बे दूर होते हैं और त्वचा पे चमक आती है

5. मिट्टी पे नंगे पर घूमने से गुर्दे के रोग में आराम मिलता है

6. मिट्टी के दीये में सर्सो का तेल डाल कर जलाने से घर के सभी कीड़े, मछर, छिपकली आदि घर के अंदर से भाग जाते हैं

7. दिये कि रोशनी से आँखों की रोशनी मजबूत होती है

8. मिटी का दिया बिल्कुल भी प्रदूषण नही करता

9. छोटी उम्र में बच्चों को   मुल्तानी मिट्टी खिलाने से किडनी की क्षमता खराब करती है

10. आपने सुना होगा बच्चे मिट्टी खाते हैं यह भी याद रखें कि मिट्टी खाने से पथरी होती है

11. मिटटी कहने से पेट  में कीड़े पैदा होते है

12. अगर आपकी  skin Dry है तो  मुल्तानी मिट्टी न लगाए

13. लेकिन सर्दियों में हम सबकी ही स्किन dry हो जाती है तो सर्दियों में तो कोई भी न लगाए

Comments