मलेरिया के लक्षण व बचाव | malaria ka ilaz in hindi

मलेरिया एक तरह का बुखार ही है, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक किस्म का बुखार माना जाता है, ज्यादातर यह मछर के काटने से होता है, मलेरिया बुखार की गिनती जान-लेवा बीमारियों में से एक की जाती हैं


 मलेरिया के लक्षण, वजह , बचाव


किस वजह से होता है

* मलेरिया मच्छर काटने की वजह से होता है(anopheles) नाम का मच्छर होता है

* काटते वक्त परजीवी नाम का बैक्टीरिया यह मच्छर हमारे खून में छोड़ जाता हूं

* 2-4 दिन में असर दिखता है

मलेरिया की पांच प्रजातियां होती है
1. Palsmodium vivax (V)
2. Ovale  (O)
3. knowlesi  (K)
4. Falciparum (F)
5. Malarie। (M)

मलेरिया की बीमारी का लक्षण

● बुखार में ठंड लगने लगती हैं पूरा शरीर है कापने लगता है
● उल्टी होने लगती है
● सर दर्द, कमर, टाँगे में दर्द
● चमड़ी ठंडी हो जाती है
● आखो में जलन
● बुखार कम तेज होने लगता है
● शरीर में खून की कमी होने लगती है

बाकी test की report तो आजाएगी 

मलेरिया से बचाव

१. सफाई रखें कहीं भी मच्छर मैं पैदा होने दें
२. पानी वाले बर्तन ढक कर रखें
३. मछरदानी का इस्तेमाल करें
४. मछर मारने की दवा लगा कर रखे

Comments