Amazing and interesting facts about Google

गूगल बस नाम ही काफी हे,जिन्होंने कभी अपनी जिंदगी में इंटरनेट यूज किया होगा उन्हें पता होगा  कि google क्या चीज है, आज इंटरनेट का मतलब है google बिना गूगल के आप एक सुई भी नहीं ढूंढ सकते हैं , गूगल अपनी सभी service free में देता है जैसे Blogger, Gmail , yoytube, और सबसे अधिक use होने वाली सर्विस है search engine


Amazing and interesting facts about Google

1.गूगल servises  16 aug 2013 को केवल 5 min के लिए बंद हो गयी थी , उस 5 min में 40% internet traffic  गिर गया था

2. गूगल सर्च इंजन html language में बना है जो दिखने  में बिल्कुल सीधा है, लेकिन इसकी coding  समझने के लिए आपको कई साल लग जाएगे और फिर भी शायद आप इसे ना समझ पाए

3. गूगल के संस्थापक इसका नाम GOOGLO रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से Google रखा गया

4. गूगल पर एक सेकेंड में तकरीबन 60,000 हजार से ज्यादा search होते है


5. गूगल शूरवात  में 10 *4 gb hard_drive पर store  था और आज ...... 100 मिलियन gb  data  है गूगल के pass

6. गूगल ने  संन 2000 में  सबको   april  फूल बनाया की वह गूगल पर सर्च करने वाले व्यक्ति का mind  read  कर लेती है  जिसे MentalPlex  कहते है

7. गूगल कंपनी आपके प्रोडक्ट की  advertising भी करती है यदि आपने कभी ध्यान दिया हो कि आपके desktop  पर उधर किनारे पर mercedes कार की फोटो आ रही है  वह एडवर्टाइजमेंट, आप भी ऐसे अपनी कंपनी की या अपने प्रोडक्ट की  एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं google पर

8. गूगल की लगभा $20 billion  कमाई  advertisement से होती है

9.  Gmail का idea google को एक भारतीय ने दिया था जब वह google में इंटरव्यू के लिए गया था और पूरे 2 साल तक इसके ऊपर काम चला फिर  1 अप्रैल 2004 को gmail  को लांच किया इसकी फ्री सर्विस की वजह से यह आज पूरी दुनिया में सबसे अधिक यूस करने वाली email सर्विस है

10.  gmail  1 april को लांच करी थी तो लोगो को लगता था की गूगल उनको fool बना रही है

11. गूगल के लिए ऊंट भी काम करते है, रेगिस्तान में ऊंट जिस रस्ते पर चलते है गूगल track को map में दिखती है

12. GOOGLE का कहना है की वह 2020 तक लगभग 1 million बुक्स को scan  कर  लेगा

13. गूगल में इंसान नहीं बल्कि बकरियां भी नौकरी  करती हैं google की कंपनी की बिल्डिंग तो हमने  देखी है और उसके लोन में जो घास होतीं है उसकी कटाई के लिए है मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता क्योंकि उसकी आवाज से  काम करने में  परेशानी होती है, इसलिए घास की कटाई के लिए है google ने बकरियां रखिए है


14. गूगल ने 2005 में android कंपनी को ख़रीदा अब वह  उसे दूसरी कंपनियों को as  a  प्लेटफार्म प्रोवाइडब करती है,  दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां इसका यूज़ करके अपनी application , softrare  products बनाती है

15. यदि आप google पर एक word लिखकर सर्च करते हो गूगल उसका meaning निकालकर और उस से जुडे रिजल्ट आधे से भी कम सेकंड में आपके सामने ले आती है

16. अगर इंटरनेट की दुनिया पर कोई राज कर रहा है तो वह google और google अपनी सभी सर्विस free में देता है

17. Google लिखते हुए कई बार  मिस्टेक हो जाती है जैसे  googel , gooogle, goolle , gole आदि जैसे domain google में खरीद रखें है

18. Google ने 46653.com भी खरीद रखा है क्योंकि यदि आपने कभी पुराने button वाले फोन पर ध्यान दिया हो इन number को प्रेस करने से google लिखा जाता है इसीलिए यह  domain भी google में खरीद लिया

19. एक समय था जब yahoo ने google को खरीदने से मना कर दिया था और आज......

20. google  के 40 से ज्यादा देशो में 70  से भी अधिक office  है (india  में google  के Bangalore, Gurgaon, Hyderabad, Mumbai city  में ऑफिस है )

21. oxford english dictionary में google वर्ड 2006 में add किया गया

22. गूगल ने अपने employee को 1999 में snack देना शुरू किया

23. गूगल पर दिन भर जितना भी सर्च होता है उसमे से 12% material पहले कभी भी सर्च नहीं हुआ होता

24. गूगल के 14% employees कभी college नहीं गए

25. अगर आप गूगल पर " askew "  search करोगे तो  screen  टेडी  हो जाए गई

26. जब भी कोई google का  employee मरता है तो उसकी पत्नी 10 साल की आधी income दी जाती है और उसके बचो को हर महीने  $1,000  दिया जाता है जब तक वह 19 साल के नहीं हो जाते

27.  google android device को ट्रैक करके रोड पे ट्रैफिक दिखता है

Comments