आप दिन में 20-25 मिनट Facebook चलाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आपके मरने के बाद आपके Facebook अकाउंट का क्या होगा, जब तक सृष्टि खत्म नहीं होती क्या तब तक वह भी ऐसे ही पड़ा रहेगा, क्या हुआ दिमाग काम नहीं कर रहा ना तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और हम बताते हैं कि क्या होता है मरने के बाद आपके Facebook अकाउंट का
आपके मरने के बाद Facebook आपके अकाउंट को मेमोरियलाइज कर देगा मतलब आपका अकाउंट डिलीट नहीं करता ताकि आपके चाहने वाले आपकी पोस्टों को तस्वीरों को देख सके आपकी यादों में जी सके
मेमोरिलाइज अकाउंट में व्यक्ति के मरने के बाद उसके नाम के आगे रिमेंबरिग लग जाता है
यदि व्यक्ति ने मरने से पहले अपनी टाइमलाइन लोगों की पोस्ट (who can post on your timeline)के लिए खुली रखी हो तो लोग उनके टाइमलाइन पर उनकी याद में पोस्ट भी कर सकते हैं
मेमोरिलाइज अकाउंट में Friend suggestions और birthdays नोटिफिकेशन नहीं आति यदि मरने वाला व्यक्ति किसी पेज का अकेला एडमिन है तो वह पेज तुरंत ही डिलीट कर दिया जाता है
यदि आप चाहते हैं कि मरने के बाद आपका account डिलीट ना हो तो Legacy Contacts मैं 'रिक्वेस्ट अकाउंट रिलेशन' सेलेक्ट करें
फेसबुक को मौत की खबर कैसे मिलती है
यह ऑप्शन Legacy Contact वाले पेज में आता है और प्रूफ के लिए मरने वाले का डेथ सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ता है जिसको Facebook स्टाफ खुद वेरीफाई करती हैं
यदि एक बार Facebook को पता चल गया कि इस अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो चुकी है उसके बाद आपके अकाउंट में से किसी की तरह की इंफॉर्मेशन कोई और नहीं ले सकता
लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसी नौबत ना आए आप तब तक जिओ जब तक Facebook है
loading...
Comments
Post a Comment