टायर काले क्यों होते हैं - why tyres are black in hindi

अक्सर हम सड़क पर बाइक, कार, ट्रक आदि साधन देखते हैं उनके मॉडल पर कई बार ध्यान दिया परंतु कभी टायर की तरफ नहीं दिया, आपने कभी सोचा है कि हर गाड़ी के टायर काले रंग की ही क्यों होते हैं, जी हां माइंड में नहीं आया होगा की गाड़ी के टायर काले क्यों होते हैं इसके कई कारण है.

टायर काले क्यों होते हैं

जिस रबड़ से टायर बनता है वह प्राकृतिक देन है उसका रंग ग्रेय (grey ) होता है उसमे बाद में कार्बन मिलाकर काला किया जाता है.

1. उसमें कार्बन मिलाकर उसे मजबूती दी जाती है क्योंकि प्राकृतिक रबड़ इतनी मजबूत नहीं होती, वह जल्दी गिस जाती थी.

2. टायर जब सड़क पर चलता है तो घर्षण के कारण गर्मी पैदा होती है काले रंग की है खासियत है  जितनी जल्दी गर्मी को ग्रहण करता है उतना ही जल्दी छोड़ देता है तो इसीलिए हम काले टायर घर्षण से जल्दी खराब नहीं होते।

3. काले रंग पर गंदगी नहीं दिखते हैं और किसी और रंग के टायर को अगर आप इमेजिंग करे तो उस पर कैसी भी गंदगी दूर से चमकेगी और गाड़ी की लुक ख़राब होगी।

Comments