दिल बस नाम ही काफी है, दिल है तो जिंदगी है, दिल नहीं तो जिंदगी नहीं दिल के बारे में कुछ लॉजिकल फैक्ट
1. दिल छाती में लेफ्ट साइड नहीं बिल्कुल बीच में होता है
2. दिल जब एक बार धड़कता है तो 70 ml खून पंप करता है
3. शरीर से अलग होने के बाद भी दिल धड़कता है क्योंकि उसे ऑक्सीजन तब भी मिलती है जब तक ऑक्सीजन मिलेगी तब तक दिल धड़के का
4. प्रेगनेंसी 5 हफ्ते बाद बच्चे का दिल धड़कना शुरू कर देता है
5. सबसे कम 25 धड़कन और सबसे अधिक 460 धड़कन रिकॉर्ड की गई है
6. जब हम गाना सुनते हैं तो गाने के हिसाब से हमारे दिल की धड़कन भी कम ज्यादा होती है
7. पैदा हुए बच्चे की धड़कन 70 से 170/min तक होती हैं
8. दिल धड़कने की जो आवाज आती हैं वह दिल में मौजूद वाल्व के खुलने और बंद होने की होती है
9. दिल का कैंसर सबसे कम पाया गया है
10. जो लोग नशा करते हैं उनका दिल शरीर से निकलने के बाद भी तकरीबन 20 मिनट तक धड़क सकता है इससे अधिक नहीं
11. हमारा दिल इतनी पावर से धड़कता है कि अगर यह बाहर होता तो खून 30 फीट ऊपर तक उछलता
12. सेक्स के दौरान हार्ट अटैक आम बात है
13. कुत्ते के अंदर सबसे बड़ा दिल होता है आकर के हिसाब से
Comments
Post a Comment