इमली खाने के फायदे | TAMARIND (IMLI) KHANE KE FAYDE IN HINDI

इमली खाना सभी को पसंद है लेकिन इसका  खट्टा स्वाद  हमें रोक देता है, आप सभी समोसे, पकौड़े के साथ इमली की खटाई जरूर खाते होंगे, तो आइए आज जानते हैं इमली खाने के फायदे


इमली खाने के फायदे | TAMARIND (IMLI) KHANE KE FAYDE 

1. इमली खाने से हिचकियां तुरंत बंद हो जाती है

2. पीलिया वे गर्मी में बुखार में इमली का पानी लाभदायक है

3. शराब के नशे का असर खत्म करने में इमली का पानी लाभदायक है

4. 60 ग्राम इमली को भिगोकर मसल कर उसे छनि से छान लें अपने स्वाद अनुसार चीनी और काला नमक मिलाकर काली मिर्च डालकर इसका सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती हैं

5. Bichhoo के काटने पर इमली की गुटली पीसकर कांटी हुई जगह पर लगाकर पटी बांध दें जहर जल्दी ही खत्म हो जाएगा और तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं

6. इमली लू मैं फायदेमंद है

7. पित्त मैं इमली का रस फायदेमंद है

8. मोटी मिश्री के साथ इमली का रस पीने से छाती की जलन दूर होती है

Comments