लोग अक्सर अपनी जिंदगी में परेशानी से परेशान होकर उसे दूर करने के लिए उसका हल ढूंढ़ते ढूंढ़ते तांत्रिक, बाबाओं के पास पहुंच जाते हैं ,अनपढ़ लोग जिन्हें समाज का कोई ज्ञान नहीं यह तांत्रिक के चक्कर में पड़ जाते हैं सुख पाने के लिए उनके आगे पीछे चक्कर काटते रहते हैं जब तांत्रिक को को लगता है कि अब बकरा हलाल होने के लिए तैयार है तो कुछ भी उल्टा सीधा करने को कह देते हैं ओर वह अज्ञानी लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है बिना सोचे समझे।
तांत्रिक कहता है हवन के लिए सामग्री लानी होगी जसे -
जानवर की बलि
लड़की की बलि
बिल्ली की पूछ
घोड़े के बाल
जैसे कुत्ते की पूंछ
गाय के बाल आदि
ऐसा ही हुआ होगा कि कोई ज्ञानी व्यक्ति बाबा के चक्कर में पढ़ा और निकल पड़ा चोटी काटने
Comments
Post a Comment