पान खाने के अनोखे फायदे | Paan Khane Ke Fayde in Hindi

हमारे देश में पान सुपारी खाना सामान्य सी बात है, खाने के बाद पान खाना लखनऊ की पुरानी परम्परा में शामिल है, पुराने समय में पान खाना हर नवाब का शोक था, अब तो काफी लोग पान के शौकीन है। 

पान खाने के अनोखे फायदे | Paan Khane Ke Fayde in Hindi 

1. पान खाने से पाचन क्रिया बढ़ती है, और कब्ज के समय में पान की पत्ती खाने से पेट ठीक हो जाता है.

2. पान में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जिससे हमारे मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं और मुंह से सुपारी की सुहानी सुगंध आती है.

3. पान खाने से सांस की बदबू दूर होती है.

4. मसूड़ों में सूजन और छाले होने पर पान सुपारी चट्ठा खाने से यह समस्या ठीक होती है.

5. सर्दियों में पान के पत्ते शहद ने मिलाकर खाने से शरीर को लगी सर्दी  सर्दी दूर होती है.

6. चोट लगने पर पान का पत्ता लगाने से चोट जल्दी भर्ती है पान के पत्ते के साथ हल्दी का प्रयोग भी किया जाता है.

7. पान खाने से कामुक्ता की भावना बढ़ती है.

8. पान के पत्ते पर 8 ग्राम कपूर पीसकर चबाने से पायरिया की समस्या  दूर होती है इसे चबाने के बाद उसे बाहर फेक दे.

9. काली खांसी व कुत्ता खासी मैं पान सुपारी में अजवाइन दाल का चबाने से जल्दी ठीक होती है.

10 किडनी की समस्या में पान के पते के रस का सेवन फायदेमंद है, इस दौरान अल्कोहल का सेवन ना करें।

11. यदि आपकी उंगली, हाथ, पैर कुछ जल गया है तो उस पर पान का पत्ता लगाने से दर्द कम होता है.

12. सिर दर्द की समस्या में पान के पत्ते का लेप माथे पर लगाएं

13. पान के पते आज कल burger में भी डालते है.

Comments