हिंदू मंदिर में घंटी क्यों बजाते हैं

आप सभी कभी-ना-कभी मंदिर में अवश्य गए होंगे और आपने जाते ही घंटी बजाई होगी, क्या आप जानते हैं कि आपने ऐसा क्यों किया था इसके पीछे क्या कारण हैं
इसके पीछे दो कारण है, जो कि सैकड़ों सालों से चले आ रहे हैं इसका अब तो रिवाज ही बन गया है कि मंदिर में जाते ही सबसे पहले घंटी बजानी होती है


हिंदू  मंदिर में जाते ही सबसे पहले घंटी  क्यों बजाते हैं


ऐसा हम इसलिए करते हैं क्योंकि इसके पीछे कई कारण हैं कुछ विज्ञानिक और कुछ धार्मिक

◆ घंटी बजाने का धार्मिक कारण यह है कि लोग मंदिर में घंटी बजाकर कर अपनी आस्था भगवान को दिखाते हैं जिससे कि भगवान भी प्रसन्न होते हैं

◆ घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि जब हम घंटी बजाते हैं तो उसमें से एक वाइब्रेशन पैदा होती हैं जिसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है इससे हमारी कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है और पूरा ध्यान भगवान की आस्था में जाता है

◆ ऐसा माना जाता है कि जब हम घंटी बजाते है  उसकी वाइब्रेशन से (धवनी से) बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती है

◆ घंटी की आवाज़ से nagtive power and nagtive विचार दूर होते है

Comments