रात को न करें यह 5 काम

21 सेंचुरी में युवकों का दौर है एडवांस टेक्नोलॉजी आ रही  है लेकिन शास्त्रों में लिखी बात गलत नहीं हैं तो भूलकर शास्त्र में लिखी बात को न ठुकराये, आज कल नौजवान व्यक्ति  इन बातो में नहीं मानते और शास्त्रों के खिलाफ जाकर करते है गुन्हा और अधिकतर अपने दोस्तो को दिखने के लिए करते है, की मैं क्या कर सकता हु लेकिन शास्त्रों के मुताबिक यह गुन्हा है, तो इसका भुगतान तो करना पड़ेगा और दोस्तों को नहीं  स्वयम आपको ही करना पड़ेगा , मजाक में भी न ठुकराए शास्त्रों में लिखी बात , आप के पूर्वज मुर्ख नहीं थे आप है।


रात को न करें यह 5 काम

1. शास्त्रों में लिखा गलती से भी न बनाएं रात 2:00 बजे के बाद संबंध ऐसा करने पर नकारात्मक शक्तियां का साया होगा होने वाली जीव पर

2. रात को औरत अपने बालों को बांधकर सोए नहीं तो अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा, तभी तो आज भी गांव में बूढी दादी अपने बालो को हमेशा बांध कर रखती है और अपनी बहू - बेटियों को भी बाल बांधने की सलाह देती है
3. रात को लड़किया अपने  पिता , भाई की काम करने वाली जगह पर ना जाए यह अशुभ माना जाता है, आपने  भी इसबात बात पर कभी तो ध्यान दिए ही होगा

4. रात को अपने शरीर पर खुशबूदार इत्र लगा कर श्मशान घाट के पास से न गुजरे ऐसा करने से आत्मा जल्दी आपके शरीर पर कब्ज़ा कर लेगी

5. रात को कभी भी चलते पानी  में न करे मुत्र ऐसा करने सेआप पर बुरी शक्तियों का साया बनेगा और इसे पाप की शेरणी  में अधिक ऊपर माना गया है

Comments