लौंग के फायदे व नुकसान | lounge (cloves) ke fayde or nuksan

लौंग के फायदे व नुकसान | lounge (cloves) ke fayde or nuksan

  •  जुकाम -  लौंग का काढ़ा पीने से जुकाम जल्दी ठीक होता है, 
1. 2 बूंद लौंग के तेल की लेकर 25 ग्राम शक्कर में मिलाकर लेने से जुकाम समाप्त होता है,
2. लौंग के तेल को रुमाल पर दाल ले फिर उसे सूंघे ऐसा करने जुकाम ठीक होगा,
3.100ml पानी मे 4 लोंग और आधा चमच नमक डाल कर उबाले फिर उसे छान कर पिये जुकाम ठीक होगा

  • बुखार में लांग का काढ़ा पिये

  • दांत- हर तरक्की दातों की तकलीफ में लॉन्ग फायदेमंद 9 को दातों से चबाये दांत और जबड़ा मजबूत होगा ,जबाड़े में से खून आना बंद हो जाए गा, लांग लो पीस कर या लांग के तेल में  काला नमक के साथ ब्रश करे दांत साफ और मजबूत होंगे,

  • 5 ग्राम लौंग, जायफल और पीपल को  20ग्राम कालीमिर्च के साथ और उसमे 150 ग्राम सोंठ मिलाकर अच्छी तरह पीस ले  बाद मे उसमे बराबर शक्कर मिला कर खायें। इससे खांसी, बुखार , प्रमेह,सांस रोग और दस्त जैसी दिक्कत दूर होगी,

  •  सूखी या गीली खांसी - सुबह-शाम 2-3 लौंग को चूसे,लौंग और अनार के छिलके को बराबर बराबर  पीसे, फिर 2 चुटकी को 1 चम्मच शहद के साथ दिन में 2-3 बार जीभ से चाटे (खांसी ठीक होगी)
  • काली खांसी -  लौंग को तवे पर भून कर 1 चुटकी  1 चमच शहद के साथ लेने से काली खांसी में आराम मिलेगा(20min पहले और बाद में पानी ना पिए), (खांसी में ठंडा पानी का सेवन ना करे)
  • भूख कम लगती है -  एक लॉन्ग को पीसकर उसे एक चम्मच शहद के साथ खाये (15-20 दिन में फर्क दिखेगा)
  •  बुखार में प्यास लगना - गिलास पानी में 5-7 लौंग डालकर  उबालें, जब आधा बचे तो इसे चमच से पिलाय बुखार दूर होगा,
  • पेट दर्द और  दस्त में लौंग  को  पीस कर शहद के साथ चाटने से लाभ मिलेगा,
  • सिर दर्द-  5 लौंग पीसकर 1 कप पानी में मिलाकर गर्म करें जब आधा बच जाये तो उसे छानकर उसमे चीनी मिलाकर शाम को और सोते समय 2 बार सेवन करे इससे सिरदर्द ठीक होगा,
  •  पेट की गैस - पानी में 2-3 लौंग उबाले छानकर पिये पेट की गैस दूर हो गई या 2 लौंग खाय,
  • अम्लपित-  खाने के बाद लौंग को  चूसने से पेट की अम्लपित्त की समस्या दूर होती है,
  • हैजा में लौंग फायदेमन्द है इसे महुँ में रखकर चूसे ,लौंग का उबला पानी पिये,
  • लौंग डाल कर पानी उबाले वह पानी पीने से गर्मियों में पित्त दूर होती है,
  • लौंग का कहाडा सर्दियों में भी फायदेमंद है(गर्म पानी के साथ ले)

  • रतौंधी -  1 लौंग को 2चमच दूध में पीसकर सुरमे की तरह आंखों में लगाने से रतौंधी रोग दूर होता  है।
  •  साँस की बदबू - मुंह में लौंग को  रखने से महुँ से साँस की बदबू नही आती। 
  • दिल की जलन-  3-4 लौंग को पीसकर ठंडे पानी में मिश्री के साथ मिलाकर पीने से दिल की जलन खत्म होती है,
  •  अस्थमा (दमा रोग) -  2 लौंग को 150ml पानी में डालकर उबालें, थोडा ठंडा करें, वह  पानी  पाइन से अस्थमा का रोग दूर होता है
  • मुंह में लौंग रखकर चूसने से दमे के रोग में फायदा मिलेगा,
  •  फेफड़ों की सूजन -  1चुटकी  लौंग पीस कर  आधा चमच शहद व घी में मिलाकर दिन में 1 बार ले  फेफड़ों के लिए फायदेमंद हैं

हानिकारक : ज्यादा लौंग गुर्दे और आंतों के लिए नुकसान_दायक है दिन में 1-2 और हफ्ते में केवल 4 दिन खाये(doctor की सलाह जरूर ले)

Comments